महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने लमगड़ा थाने में लिया प्रशिक्षण
.
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (इंटर्नशिप) के प्रथम चरण में दिनांक-21-08-2024 से दिनांक-21-09-2024 तक महाविद्यालय के चार स्वयंसेवकों ने लमगड़ा थाने में प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न महत्वपूर्ण कानून सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।
विभिन्न महत्वपूर्ण कानून सम्बन्धी जानकारी दी गई
स्वयंसेवकों को पुलिस टीम द्वारा विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत आने वाले अपराधिक कानून और प्रकियाओं की मूल बातें, यातायात प्रबन्धन, मोटर वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा नियम, यातायात नियमों, चिन्हों, संकेतो के बारे में जागरूक कर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने, कानून व्यवस्था एवं सामान्य पुलिस व्यवस्था, बुनियादी सिद्धान्त, नशे से होने वाले दुष्परिणामों से आगाह कर नशे से दूर रहने, साइबर अपराधों की पहचान एवं उनसे बचने के उपाय हेल्प लाइन नंबर की जानकारी, साइबर ठगी का शिकार होने पर की जाने वाली कार्यवाही, एन० डी० पी० एस० अधिनियम सहित तीन नये कानूनों जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इंटर्नशिप कार्यक्रम में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत स्वयंसेवक गौरव सिंह बिष्ट, राहुल ढेला, नीरज कनवाल, एवं संगीता मलाड़ा ने प्रतिभाग किया।