श्री रामलीला समिति महानगर के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक स्व० पूरन चंद पांडे को समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आज श्री रामलीला समिति महानगर के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक  पूरन चंद पांडे  के निधन हो जाने के कारण समिति के सभागार में एक  शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक की लहर

एक महान समाजसेवी, अध्यात्मिक ज्ञान के मर्मज्ञ, श्रीराम लीला महानगर, लखनऊ को ऊंचाईयों में पहुंचाने में परम योगदान देने वाले स्वर्गीय पूरन चंद पांडे  के निधन से पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई। इस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने हेतु श्री रामलीला समिति महानगर के सदस्यों के साथ ही पर्वतीय समाज और महानगर के महत्वपूर्ण सामाजिक लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  श्री राम लीला समिति महानगर के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने पूरन चंद पांडे की मृत्यु पर शोक सभा में अपनी समिति और समाज की अपूर्णीय क्षति बताया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर समिति के महासचिव  हेम पन्त तथा अन्य पदाधिकारियों  गिरीश जोशी, विनोद पंत “बीनू”दीपक पाण्डेय (दीनू), बलवंत सिंह देवड़ी, महेन्द्र पंत, कुणाल पंत, ताराचंद जायसवाल, देवेन्द्र मिश्र, नीरद लोहानी, नीरद लोहनी पूर्व पार्षद जे डी शुक्ला,नीरज पंत, चित्रा पांडे , संजय पांडे , दीपेश पांडे,कन्हैया पांडे आदि उपस्थित रहे।

भावभीनी श्रद्धांजलि दी

  महानगर के व्यवसाई पुष्कर केसरवानी (बद्री सर्राफ), आनंद अग्रवाल (ब्रजवासी ज्वैलर्स) , पर्वतीय समाज के श्री गणेश जोशी, के एन चंदोला, महेंद्र सिंह , हरीश पंत, के एन पांडे, ज्ञान पंत, के सी पंत आदि लोग मौजूद रहे। सब ने इस महान व्यक्तित्व को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *