आशा फैसिलेटरो के शिष्टमंडल ने लाइव लोकेशन मांगे जाने पर जताया विरोध
.
हरिद्धार में आशा फैसिलेटरो के शिष्टमंडल ने लाइव लोकेशन मांगे जाने पर आज़ एक बैठक रखकर विभाग का विरोध किया। आशा फैसिलेटरों का कहना है। विभाग फील्ड में आकर हमारे कामों का निरीक्षण करें। बैठे बैठे ओनलाइन व लाइव लोकेशन मांगते हैं। स्वास्थ्य विभाग के लोग हिलना डुलना नहीं चाहते हैं ये बिल्कुल ग़लत है।
लाइव लोकेशन मांगने व ऑनलाइन सारे कामों को मांगने के विरोध में बैठक की
हरिद्वार की आशा फैसिलेटरों ने लाइव लोकेशन मांगने व ऑनलाइन सारे कामों को मांगने के विरोध में बैठक की। इस बैठक स्वास्थ्य के द्वारा लाइव लोकेशन मांगने पर कड़ा विरोध किया। विभाग के कर्मचारी हम लोगों से बैठे बैठे लाइव लोकेशन व ऑनलाइन काम चाहते हैं। कभी कभी हमारे काम के लिए फील्ड में आकर निरीक्षण कर देखना चाहिए लाइव लोकेशन व ऑनलाइन मांगकर कागज़ों में खाना पूर्ति करने से कुछ नहीं होता ।
यहां उपस्थित जन
लाइव लोकेशन का विरोध करने में मोनिका चौहान जिला अध्यक्ष, कुसुम जिला महामंत्री, शहनाज़ अख्तर जिला सह मंत्री,पूनम सैनी जिला कोषाध्यक्ष,मंजू जिला प्रसार मंत्री, अल्पना बिंदिया, स्नेह लता पुष्पा संजीत,पूनम मीनाक्षी लक्ष्मी, मम्मता, अलका चित्रा, पूनम शैली ललीता धिमाल आदि आशा फैसिलेटटर मौजूद रहीं।