डीएम ने पर्यटन विभाग की ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
पर्यटन विभाग की गुरुवार को बैठक लेते हुए डीएम आलोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जिला पर्यटन अधिकारी को दिए कड़े निर्देश
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने जिला पर्यटन अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए जो वाहन एवं होम स्टे सरकारी योजनाओं से आच्छादित हैं, उन पर संबंधित योजनाओं का लोगो अनिवार्य रूप से लगाया जाए। उन्होंने जिले में संचालित सभी होटल एवं होम स्टे का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने, समय-समय पर होटल एवं होम स्टे की जांच करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित जा
इसके अलावा चंद्र सिंह गड़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना, मातृ पितृ तीर्थाटन योजना, मुख्यमंत्री घोषणा, मल्ला महल के कार्यों समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डॉ. सीएस चौहान, केके जोशी आदि मौजूद रहे।