रेफरी के मुंह पर खिलाड़ी ने मारा घूंसा, जानें पूरा मामला
यहां फुटबाल खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया। जिसके बाद रेफरी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामले को लेकर बैठक की जाएगी जिसके बाद खिलाड़ी पर कोई उचित कार्यवाही होगी
जानें पूरा मामला
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है । नैनीताल के डीएसए मैदान में इन दिनों लैंडो लीग फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान खेल गए एक मैच के बाद टीम के एक खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया। इससे रेफरी घायल हो गया। इसको लेकर खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल के डीएसए मैदान में लैंडो लीग फुटबॉल मैच के बाद देर शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच रेफरी के मुंह पर घूंसा मार दिया। रेफरी हल्द्वानी निवासी रेफरी तालिब खान की नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद रेफरी को अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले की होगी जांच
वहीं मामले को लेकर कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। डीएसए के फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि इस मामले में बैठक की जाएगी। आरोपी खिलाड़ी और उसकी टीम का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है।