दुकानदार पर जानलेवा हमला करने और पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दुकानदार पर जानलेवा हमला करने और पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक- 20.08.2024 को वादी महेश कुमार पुत्र स्व0 रामसेवक निवासी मल्ली बाजार द्वाराहाट द्वारा तहरीर गयी थी कि अभियुक्त ललित भट्ट, दीपक भट्ट उर्फ दीपू भट्ट, गणेश उर्फ गिरीश काण्डपाल, माथुर सिंह आदि द्वारा उसकी चौखुटिया रोड स्थित दुकान पर मीट विवाद को लेकर दिनांक 19.08.2024 की सांय को धारदार हथियार से जान से मारने का प्रयास करने के दौरान घायल करने,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने तथा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया गया।
अभियुक्त चल रहे थे फरार
जिसके आधार पर थाना द्वाराहाट में FIR NO-16 धारा 109,351(2),351(3),352, BNS धारा 3(1)(R),3(1)(S) SC/ST ACT तथा दिनांक 19.08.2024 को उपरोक्त घटना कि सूचना मिलने पर मौके पर गये पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR NO- 17/2024 धारा 121,351(2),351(3),352,191(2) BNS अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहे थे।
एक्शन-
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार तथा एस0ओ0जी0 प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला को वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था तथा प्रतिदिन की समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिये जा रहे थे । उपरोक्त अभियोग मे प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विवेचक पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा धारा 3(5),191(1),(2)(3)BNS की बढ़ोतरी की गयी थी।
अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 27.08.2024 को उपरोक्त अभियोग मे प्रकाश मे आये अभियुक्त धीरज तिवारी पुत्र हरीश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बरगल गरमपानी थाना भवाली जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया था।
फरार चल रहे अभियुक्त
1. ललित भट्ट पुत्र जगदीश चन्द्र भट्ट निवासी धनखल गांव ग्राम सभा विजयपुर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा,
02. दीपक भट्ट उर्फ दीपू भट्ट पुत्र ललित मोहन भट्ट निवासी धनखलगांव ग्रामसभा विजयपुर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा ,
03. गणेश उर्फ गिरीश काण्डपाल पुत्र ख्याली दत्त काण्डपाल निवासी ग्राम काण्डे पोस्ट बिठौली थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा हाल ग्राम घघलोडी द्वाराहाट लगातार फरार चल रहे थे।
तीनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट व प्रभारी एसओजी के नेतृत्व मे टीमें गठित कर सुरागरसी पतारसी करते हुए संभावित मिलने के स्थानो पर लगातार दबीश दी जा रही थी। दिनांक- 07.09.2024 को फरार तीनों अभियुक्तों के अल्मोडा नगर में होने कि संभावना पर पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से अल्मोडा नगर से मा0 जिला न्यायालय अल्मोडा को जाने वाले तिराहे पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
थाना द्वाराहाट पुलिस टीम –
1-थानाध्यक्ष अवनीश कुमार
2-अपर उ0नि0 विजय पाल
3-हेड कानि योगेन्द्र प्रकाश
4-कानि0 ललित मोहन