तीन दिनों तक लगातार भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी
प्रदेश भर में चार पांच और छः जुलाई को भारी बारिश के आसार है। जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है । वहीं पहाड़ी इलाकों में भी लैंडस्लाइड की संभावना जताई गई है।
तीन दिन तक होगी लगातार बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले तीन दिन यानी 4 जुलाई 5 और 6 जुलाई को भी भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इस बार कुमाऊं में मानसून की बारिश ज्यादा सक्रिय है। मानसून का कुमाऊं के आसमान पर इतना प्रेशर है कि बहुत तेज बारिश की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है।
बारिश का रेड अलर्ट
इसके साथ ही गढ़वाल मंडल में भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश होगी और इनके लिए येलो अलर्ट जारी है। मौसम के लिहाज से अगले तीन दिन इतने संवेदनशील हैं कि मौसम विभाग ने अतिवृष्टि यानी बहुत ज्यादा बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को लैंडस्लाइड से बचने की खास चेतावनी दी गई है।