पद्मश्री यशोधर मठपाल के निर्देशन में शारदा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आगाज
ऑज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को शारदा पब्लिक स्कूल में पदमश्री यशोधर मठपाल जी के निर्देशन में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आगाज हुआ।
विद्यालय के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की
मुख्य अतिथी यशोधर मठपाल जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी ने विस्तार से चित्रकला, इतिहास, पुरा पुरातत्वविद, लेखन के बोरे में विस्तृत तरीके से विद्यार्थियों को जानकारी दी एवं विद्यार्थियों के सवालों का रोचक तरीके से उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। विद्यालय के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथी का आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी का समापन 14 दिसम्बर को होगा।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर दानिश आलम, आदित्य शाह स्वाति पपनै एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।