बढ़ती अस्वच्छता को रोकने के लिए पिछले 5 सप्ताहों से डोलीडाना में चल रहा सफाई जागरूकता अभियान

बढ़ती अस्वच्छता को रोकने के लिए पिछले 5 सप्ताहों से डोलीडाना में चल रहा सफाई जागरूकता अभियान

पर्यावरण संरक्षण और अल्मोड़ा जिले में बढ़ती अस्वच्छता को रोकने के लिए पिछले 5 सप्ताहों से अल्मोड़ा डोलीडाना में चल रहा है यह सफाई जागरूकता अभियान जो कि साबासे कम्युनिटी आ यूनिट ऑफ तामीर इन अल्मोड़ा द्वारा सफाचट नाम से चलाया जा रहा है। जिसमें हर सप्ताह रविवार को युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। 

प्रकृति के लिए नैतिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना प्रमुख उद्देश्य

इस जागरूकता सफाई अभियान का उद्देश्य अल्मोड़ा डोलीडाना मंदिर मार्ग में बढ़ रही गंदगी और जंगलों में अल्मोड़ा के बुद्धि जीवियों, पर्यटकों, नशेड़ियों, युगल किशोरों (कपल्स) द्वारा लगातार फैलाए जा रहे कूड़े कचरे को रोकने और इस बढ़ती समस्या को अल्मोड़ा की जनता एवं प्रशासन के संज्ञान में लाना है,और मनुष्य होने के नाते हमारी प्रकृति के लिए जो हमारी नैतिक जिम्मेदारियां है उन्हें बढ़ावा देना है। 

यहाँ उपस्थित जन 

इस ड्राइव में :– रिया, आंशिक, दिव्या, शिवम, मानस, श्लोक, रक्षित, ध्रुव, सौरव, हर्षित, पल्लव, तेजस, इंद्रेश, तनिष्क, वरुण, दीपक आदी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *