ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
यहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ट्राली सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है।
जानें पूरा घटनाक्रम
दिनांक 17/04/2025 को एक ट्रेक्टर ट्राली चेसिस नंबर MBNAU52AILTL16451 जिसे दीवान सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बारा कोट चौकी जैती थाना लमगड़ा चला रहा था तथा गोपाल राम पुत्र बची राम निवासी दाडीमी चौकी जैती थाना लमगड़ा सवार था, जो समय लगभग 7.30 बजे बिरखम जैती के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गया। जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई तथा उपचार हेतु हल्द्वानी रेफर किया गया था।
उपचार के दौरान मृत्यु
रास्ते में गोपाल राम की ज्यादा हालत खराब होने पर chc पदमपुरी में भर्ती कराया गया जिसकी उपचार के पश्चात मृत्यु हो गई। दीवान सिंह का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।