13 फरवरी को होगा व्यापार मंडल भवन का उद्घाटन
13 फरवरी को होगा व्यापार मंडल भवन का उद्घाटन किया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अल्मोड़ा के अथक प्रयासों से मंगलवार 13 फरवरी 2024 को प्रातः 10.30 बजे व्यापार मंडल भवन का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है ।
पूरी नगर की टीम ने दिया सहयोग
व्यापारियों का कहना है कि व्यापार मंडल भवन को बनाने के लिए और इसकी नीव रखने के लिए पूर्व नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने यह पहल शुरू करी और इस पहल मै साथ दिया। पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और पूर्व राज्य सभा लोक सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने और निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने,जिन्होंने अपनी निधि से 5 लाख और 4लाख रुपए की सहयता प्रदान करी, और पालिका अध्यक्ष द्वारा व्यापार मंडल भवन के लिए जगह उपलब्ध कराई गई।फिर इस कार्य को पूरा करने के लिए कमर कसी। निर्वतमान नगर अध्यक्ष और वर्तमान मै जिलाध्यक्ष सुशील साह और उनकी पूरी नगर की टीम ने और इसमें सबसे आगे आकर सहयोग किया।
यह पूरे प्रदेश के व्यापारियों के लिए एक मिसाल
स्थानीय विधायक मनोज तिवारी और लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने इन्होंने अपनी निधि से 5 लाख और तीन लाख का सहयोग किया, और इस व्यापार मंडल को बनाने मै प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व के जिले के पदाधिकारियों ने और व्यापारियों ने अपना सहयोग दिया है, इसलिए यह दिन और यह भवन हमको मिला है यह पूरे प्रदेश के व्यापारियों के लिए एक मिसाल है ।
सभी संभ्रांत व्यापारियों से निवेदन
अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल परिवार ने सभी जनप्रतिनिधियों का दान दाताओं का सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया है। अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल द्वारा सभी संभ्रांत व्यापारियों से निवेदन किया है कि 13 फरवरी प्रातः 10.30 बजे व्यापार मंडल भवन के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और इस दिन को यादगार दिन बनाएंगे।