भारी बारिश के चलते मायूस होकर लौट रहे यात्री, दो महीने के लिए बंद हुई राफ्टिंग
तीन दशक पहले शुरू हुआ राफ्टिंग का सफर अब बहुत ज्यादा फैल रहा है। वर्तमान में करीब ढाई सौ से ज्यादा कंपनियों की 650 से ज्यादा राफ्टिंग गंगा में संचालित हो रही हैं, अब राफ्टिंग के लिए इंतजार करना पड़ेगा ।
लौटना पड़ेगा पर्यटकों को
मानसून में भारी बारिश की वजह से यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़ेगा, यूपी दिल्ली , एनसीआर समेत दूसरे प्रदेश से आने वाले पर्यटकों को राफ्टिंग के रोमांच के लिए अब इंतजार करना पड़ेगा। मानसून सीजन में बारिश की वजह से गंगा का जल स्तर बड़ जाता है।
पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने गंगा राफ्टिंग दो महीने तक बंद रहेगी। यह 1 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।
गंगा की लहरों पर रोमांच का सत्र सितंबर में शुरू होता है। मानसून सीजन में 1 जुलाई से 2 महीने के लिए बंद रहती है।
साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते वर्षों के मुताबिक इस बार ज्यादा पर्यटक पहुंचे। करीब सवा चार लाख से ज्यादा पर्यटक इस बार राफ्टिंग हेतु आए थे।