जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में दो भाइयों मयूर और आदित्य ने जीता स्वर्ण पदक
5वीं अल्मोड़ा जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-2025 में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र मयूर दोसाद व आदित्य दोसाद दोनों भाइयों ने रिदमिक पेयर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित
कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा आयोजित उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता-2025 अल्मोड़ा में होटल शिवालिक के मुख्य हॉल में सम्पन्न हुई।
जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र मयूर दोसाद व आदित्य दोसाद दोनों भाइयों ने रिदमिक पेयर में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कोच यशपाल भट्ट का नाम रोशन किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस उपलक्ष्य में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राधा बिष्ट, मनोज सनवाल, महासचिव कमल कुमार बिष्ट, नीलेश जोशी, दीदी प्रज्ञा जोशी, छात्रों की माता आशा दोसाद, अनन्त बिष्ट, गिरीश अधिकारी, कमल जोशी, मनोज पाण्डे, कोच यशपाल भट्ट ने छात्र मयूर दोसाद व आदित्य दोसाद को शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
