उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों मूसलाधार बारिश व भूस्खलन से डर का माहौल है। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं देहरादून जिले के विकासनगर तहसील के लांघा जाखन गांव में भूस्खलन और मूसलाधार बारिश के कारण 15 घर और 7 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई है। इसके अलावा, गांव में विभिन्न स्थानों पर दरारें आ गई है जिसमें 16 परिवारों के 50 लोग रहते हैं। घटना के दौरान किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सभी प्रभावित लोगों को पचता गांव के एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। भूस्खलन के कारण सड़कें भी धंस गई है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान: के अनुसार 17 जुलाई को राज्य में अधिक बारिश की संभावना के कारण देहरादून, टिहरी, पोड़ी और हरिद्वार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हैं।
चमोली में भूस्खलन से हादसा
वहीं बुधवार को चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास एक घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर शाम पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच बद्रीनाथ राजमार्ग पर हेलंग गांव में हुए हादसे पर अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली जोशीमठ ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर इकाई के पास बना दो मंजिला मकान ढह गया है, जिसके मलबे में कुछ स्थानीय लोगों के फंसे होने की आशंका है।
ढ़हे मकान के मलबे में दबे चार लोगों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद, एसडीआरएफ की टीम ने 3 लोगों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि शव मलबे के नीचे से बरामद किया गया और जिला पुलिस को सौंप दिया गया।