अजब-गजब! नशे की ऐसी लत, अपना ही अपहरण कर पिता से मांगी फिरौती

कहते हैं नशा बहुत ही घातक चीज है इसको पाने के लिए लोग क्या से क्या कर गुजर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड रुड़की से सामने आया है। यहां पैसे के लिए पुत्र ने अपने पिता को ही अपने अपहरण की झूठी सूचना देकर गुमराह किया।

युवक ने पिता से अपना अपहरण होने की बात कहकर चार हजार रुपये की फिरौती मांगी है। पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक की तलाश की तो वह घर के पास ही घूमता मिल गया।

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास-विकास कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनका बेटा सुबह से गायब है। दोपहर के समय एक नंबर से बेटे के अपहरण की जानकारी दी गई है। साथ ही फिरौती की मांग की गई है। अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस आनन-फानन में आवास विकास पहुंची और मामले की जानकारी ली।

साथ ही जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी जांच की। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि वह नंबर रुड़की निवासी एक व्यक्ति का है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक ने कॉल करने के लिए मोबाइल लिया था। इस बीच पुलिस ने युवक की तलाश की तो वह घर के पास ही मिल गया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले आई और पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे के चलते उसने अपना मोबाइल भी बेच दिया था। नशे के लिए उसे रुपये की जरूरत थी इसलिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से चार हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि युवक का चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *