उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम माध्यमिक विधालयी शिक्षा परिषद् ने घोषित कर दिया है। 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 के बीच यह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने दी है। डॉ. सती ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि इस शैक्षिक सत्र की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 अप्रैल तक जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
_______________________
Uttarakhand National Games . सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए संशोधित शासनादेश जारी किया है, जिसके तहत विशेष प्रशिक्षण शिविरों की कार्ययोजना के साथ-साथ वित्तीय स्वीकृति और व्यय की स्वीकृति दी गई है.
खेल मंत्री का बयान
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस संशोधित शासनादेश से आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में हमारे खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा. विभिन्न खेलों में विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा.