सीएम धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 226 अभ्यर्थियों को देहरादून में नियुक्ति पत्र सौंपे।
आम लोगों की परेशानियां दूर होंगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पदों पर नियुक्तियां होने से आम लोगों की परेशानियां दूर होंगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से जीवन में मानक बनाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। सीएम धामी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों का संज्ञान लेकर नियुक्ति प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए जिम्मेदार दी गई है।
सिटीजन एप ‘वन स्टॉप सोल्यूशन’ को भी किया लांच
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम देहरादून द्वारा विकसित किए गए सिटीजन एप ‘वन स्टॉप सोल्यूशन’ को भी लांच किया। साथ ही श्री धामी ने ओडीएफ प्लस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए हरिद्वार तथा टिहरी को और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सबसे अधिक श्रमदान करने के लिए देहरादून और उधमसिंह नगर जिले को पुरस्कृत भी किया।