यहां गोली मारकर संविदा कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से मृतक के परिजनों और आस पड़ोस के लोगों में कोहराम मच गया । फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
गोली मारकर संविदा कर्मचारी ने की आत्महत्या
उत्तराखंड के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है । ज्वालापुर क्षेत्र के अंतर्गत भेल में कार्यरत संविदा कर्मचारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि देर रात मृतक ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के पूर्वी नाथनगर निवासी 38 वर्षीय विजयनत चौधरी ने रविवार की देर रात को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। वह भेल मे संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। मृतक ने आत्महत्या को क्यों अंजाम दिया उन कारणों का पता नहीं चल सका है फिलहाल ज्वालापुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
छात्रा ने पंखे में लटककर दी अपनी जान
वहीं भीमताल से भी जुड़ी दु:खद खबर सामने आ रही है यहां भीमताल में बी-फार्मा की छात्रा ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। भीमताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और क़ानूनी कार्यवाही शुरू की। हल्द्वानी की रहने वाली बीस वर्षीय वैशाली भीमताल से बी-फार्मा कर रही थी। और वह यहां पीजी में रहती थी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और कानूनी कार्यवाही शुरू कर मामले की जांच की जा रही है।