uttarakhand current affairs 2024: August month

Uttarakhand current affair quiz 2024

uttarakhand current affairs 2024: August month: उत्तराखंड मासिक करंट अफेयर अगस्त 2024

• डीएसपी सीबीआई तेज प्रकाश यूएन शांति मिशन के लिए चयनित, वे पौड़ी गढ़वाल के देवराना गांव के मूल निवासी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया 14वीं रैंक हासिल की।

• उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति वसूली विधेयक पारित, इसके तहत दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी।

• कुरुड़ (चमोली) में मां नंदा लोकजात मेला राजकीय मेल घोषित

• उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में राज्य आंदोलनकरियों के आश्रितों को मिलेगा 10% आरक्षण

• देश के टॉप संस्थानों में उत्तराखंड स्थित आईआईटी रुड़की शामिल, आर्किटेक्चर श्रेणी में एक तो ओवरऑल श्रेणी में आठवें स्थान पर रहा।

• विश्व धरोहर स्थल में शामिल होंगे पंच बद्री वह पंच केदार

• गैंणसैण में तीन दिवसीय मानसून सत्र 21 अगस्त से हुआ शुरू

• कैबिनेट ने पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने की मंजूरी मंत्रीमंडल में दे दी है।

• कैबिनेट द्वारा नगर पालिका परिषद डोईवाला का उच्चीकरण श्रेणी 3 से 1 में किया गया। डोईवाला अभी तक सी ग्रेड की नगर पालिका थी जिसको सी-वन ग्रेड में लाने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है

• राज्य में उद्योग, बागवानी तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों व उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः ₹1 लाख, ₹75 हजार एवं ₹50 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी।

•उत्तरकाशी जिले के सीमांत गांव धराली के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंदिरों में चढ़ाए गए ब्रह्मकमल, भोजपत्र और केदारपाती से बनाई राखियां।

• उत्तराखण्ड की 11217 वन पंचायतें होंगी डिजिटल

•राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर Uttarakhand Police के 07 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिये पदक {Medal for Meritorious Service(MSM)} से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।

• आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 23 सितंबर 2018 से अभी तक 57 लाख ई-कार्ड जारी किए गए हैं।

• उत्तराखंड की चार महिला प्रधान पौड़ी से मनीषा बहुगुणा, पिथौरागढ़ की ममता बोरा, विकास नगर की तबस्सुम इमरान और दून कि मीनू छेत्री अपनी पंचायत में बेहतरीन काम करने के लिए देशभर की 150 महिला जनप्रतिनिधियों में से है जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

• नैनीताल हाई कोर्ट ने दयारा बुग्याल (उत्तरकाशी)के बटर फेस्टिवल में 1500 लोगों को जाने की अनुमति दी।

• टिहरी में बनेगा स्पोर्ट्स साइंस सेंटर।

• गणरत्न नरेंद्र सिंह नेगी के 75वें जन्मदिन 12 अगस्त को उनकी 101 चुनिंदा रचनाओं पर बनी पुस्तक कल फिर सुबह होगी का विमोचन हुआ। यह पुस्तक वरिष्ठ आईएएस ललित मोहन रयाल द्वारा संकलित की गयी है।

• समाज कल्याण योजनाओं का सोशल ऑडिट करने में उत्तराखंड बना देश का प्रथम राज्य

• प्रतिवर्ष 8 अगस्त को प्रदेश की सशक्त नारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए ‘तीलू रौतेली पुरस्कार’ से किया जाता है सम्मानित, वर्ष 2024 में 13 महिलाओं को किया गया सम्मानित। वर्ष 2022 से तीलू रौतेली पुरस्कार की सम्मान राशि को ₹31,000 से बढ़ाकर किया गया ₹51,000, ऑनलाइन डी०बी०टी० के माध्यम हस्तान्तरित की जाती है यह सम्मान राशि

• शहीदों के आश्रितों को मिलेंगे 10 लाख रुपए।

• पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में हरी लक्ष्य सेन

• होमस्टे योजना अपनाने में नैनीताल सबसे आगे, 1084 होमस्टे, देहरादून 922 के साथ दूसरे नंबर पर, उत्तरकाशी 939 के साथ तीसरे स्थान पर।

• वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अब bca यानी बैचलर्स इन कंप्यूटर साइंस करने के लिए 12वीं में गणित अनिवार्य नहीं होगा।

• प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि 1424 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो गई है।

• उत्तराखंड में अब अभिवाहक यू-वीन पोर्टल से ले सकेंगे जच्चा बच्चा टीकाकरण का प्रमाण पत्र।

अगस्त महीने के अन्य और करंट अफेयर के लिए प्रतीक्षा करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *