• जणदा देवी मेला कहा आयोजित हुआ- एकेश्वर विकासखंड, सतपुली (हर साल 2 जून को)
• जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में प्रथम एस्ट्रो टूरिज्म शुरू (31 मई से 2जून )…इसके बाद सालभर हर्षिल जादुंग, बेनीताल, ऋषिकेश, जागेश्वर, रामनगर में भी एस्ट्रो टूरिज्म का आयोजन किया जाएगा। इसमे सेमिनार, वेबिनार के अलावा उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली में डार्क स्काई संभावित स्थलों को कवर किया जाएगा। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया, राज्य में एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्यों की बहुतायत है। नक्षत्र सभा भारत में अपनी तरह का पहला एस्ट्रो टूरिज्म अभियान है। हमारा मकसद है कि दुनियाभर के आगंतुक इसमें आएं।
• उत्तराखंड में 6 हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी