Uttarakhand Current Affairs (November 2024) in Hindi
• हरिद्वार में 4 नवंबर को नमामि गंगे घाट पर ‘आठवां गंगा उत्सव’ मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, सी आर पाटिल ने BSF राफ्टिंग महिलाओं के दल को राफ्टिंग के लिए रवाना किया। साथ ही 6 हजार महाशीर मछलियों को भी प्रवाहित किया गया
•राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्य्मंत्री धामी। इस अवसर पर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए बनाए गए QR स्कैनर का शुभारंभ भी किया। इसके माध्यम से स्ट्रीट लाइट खराब होने पर कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज कर सकता है।
• उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ऑनलाइन ई-रिट पोर्टल के माध्यम से प्रतिवेदन पत्र दाखिल करने की सुविधा का विस्तार किया गया है।
• वरिष्ठ रंगकर्मी और श्री लक्ष्मी भंडार क्लब के वर्तमान संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल साह का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
• अल्मोड़ा के मार्चुला में 4 नवंबर को हुए बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में 8 नवंबर को प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
• उत्तराखण्ड हवाई सम्पर्क योजना के तहत देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर (चमोली) के लिए हेलीकॉप्टर सेवा एवं दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा का सीएम ने वर्चुअल शुभारंभ किया।
• देहरादून में आयोजित प्रथम ‘प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन’ आयोजित। इस अवसर पर ‘देवभूमि रजत उत्सव 9 नवंबर 2024-25’ का लोगो एवं हाउस ऑफ हिमालयाज का विशिष्ट उत्पाद परफ्यूम लॉन्च किया। प्रदेश में उत्तराखण्ड प्रवासी परिषद का गठन किया जाएगा प्रवासी उत्तराखंड दिवस – 7 नवंबर
• उत्तराखण्ड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक की तिथियों को स्वीकृति
• चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का मुख्य्मंत्री ने लोकार्पण किया। पहाड़ी शैली में निर्मित यह भवन प्रदेश की अद्वितीय कला, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक है।
• देहरादून में मेजर जनरल (से.नि.) जी.डी. बक्शी जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘A History of Hinduism’ का मुख्य्मंत्री ने विमोचन किया।वैज्ञानिक और तथ्यात्मक दृष्टिकोण पर आधारित भारत की सनातन संस्कृति ने सदैव विश्व को दिशा दिखाने का कार्य किया है।
° वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रहे श्री दिनेश जुयाल का निधन।
• राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तर क्षेत्र के कुलपतियों के सम्मेलन का शुभारंभ किया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा देहरादून में एक निजी मेडिकल इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय इस सम्मेलन में नॉर्थ जोन के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रतिभाग किए।