प्रदेश सरकार ने देहरादून रजिस्ट्री कार्यालय में हुई अनियमितताओं पर उप निबंधक को निलंबित कर दिया है। महानिदेशक निबंधक ने निलंबित आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।
जमीन धोखाधड़ी करने वाले पर इस तरह कठोर निर्णय लिए जाएंगे
जारी आदेश में लिखा गया है कि उप निबंधक रामदत्त मिश्र की ओर से सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार जमीनों में गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी जमीन धोखाधड़ी करने वाले पर इस तरह कठोर निर्णय लिए जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत में धामी ने कहा कि लंबे समय से जमीनों में धोखाधड़ी की शिकायत आ रही थी। इसको लेकर उन्होंने देहरादून स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया था और कई खामियां पाई थी।
जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी समिति बनाई गई है। जांच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।