उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में भूकंप से धरती डोली। इस बीच दहशत में लोग घर से बाहर की ओर भागे।
4.7 थी भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि में 12:07 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका जोन चार और पांच में है जिससे की यह क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील कहा जा सकता है। साथ ही नेपाल से नजदीक होने के कारण भूकंप के झटके राज्य के पर्वतीय इलाकों में अधिक महसूस होते हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार रात्रि में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 थी और केंद्र नेपाल में था तथा केंद्र सतह से 63 किमी नीचे बताया जा रहा है।विदित हो कि इसी माह की 03 तारीख को भूकंप के झटके महसूस हुए थे जिसका केंद्र नेपाल में ही था।
भूकंप से 100 से अधिक लोग घायल
वहीं बुधवार की सुबह अफगानिस्तान के हेरात सूबे में 6.3 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक लोग घायल हो गये। अमरीकी भूगर्भ संर्वेक्षण के अनुसार भूंकप का केन्द्र हेरात सूबे की राजधानी से 28 किलोमीटर दूरी पर था।कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में दो तेज भूंकपों से 2000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। सहायता एजेंसियो ने कहा कि भूंकप ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री का अभाव है। इस क्षेत्र में सिर्फ एक सरकारी अस्पताल है।