उत्तराखंड: इस जनपद में महसूस हुए भूकंप के झटके,लोगों में मची दहशत


उत्तराखंड: इस जनपद में महसूस हुए भूकंप के झटके,लोगों में मची दहशत

आज सुबह पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।जिसके बाद लोग तेजी से अपने घरों से बाहर निकल गए।

लोगों में मची दहशत

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से लोगों में दहशत मच गई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। फिलहाल भूकंप से कोई जान माल की हानि की खबर नहीं है।

क्यों आता है भूकंप

पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जब, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

बरतें ये सावधानी

1. मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में  आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।

2- खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती।

3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों, साथ ही बिजली के तारों आदि पेड़ों के आसपास से दूर रहें।

4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का प्रयोग ना करके सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।

6. भूकंप के दौरान बिल्कुल भी घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *