उत्तराखंड वन विभाग ने इस साल प्रदेश के 14 हजार 264 हेक्टेयर क्षेत्र में 1 करोड़ 29 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है।
15 अगस्त को 75-75 पौधे लगाए जाएंगे
इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर चयनित सभी वन पंचायतों में 15 अगस्त को 75-75 पौधे लगाए जाएंगे। देहरादून में हरेला योजना और पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने फलदार प्रजातियों को अधिक से अधिक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्बन फाइनेन्सिंग प्रोजेक्ट से रोपण कार्यों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
विभिन्न विभागों को दिए निर्देश
उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, विद्यालयों, एनजीओ और विभिन्न शासकीय विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।