नकली दवाएं बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार Gang -making gang busted, 7 arrested
उत्तराखंड: STF ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाने और बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, सात गिरफ्तारब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह को उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ा है। गिरोह के कुछ सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उत्तराखंड एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना सहित कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विजय कुमार पांडेय की हुई है, जिसे हिमाचल प्रदेश के बद्दी से पकड़ा गया। वह नकली दवाओं की पैकेजिंग के लिए सामग्री (एल्यूमीनियम फॉयल पर रैपर औरक्यूआर कोड) तैयार करता था।इससे पहले एसटीएफ पांच अन्य आरोपियों – संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, और पंकज शर्मा को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
