एशिया के सबसे बड़े रोलर स्केटिंग फ्लोर में आग लगने से पूरा स्केटिंग हॉल खत्म हो गया। 1860 में बने विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्केटिंग फ्लोर सहित लग़भग, 30 कमरों में लगी आग ने पूरा होटल एवं फ्लोर सहित लगभग आधा दर्जन वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया ।
भारत का सबसे बड़ा ऐतिहासिक वुडन स्केंटिंग रिंक द रिंक धूं-धूंकर जला
मसूरी के कुलड़ी कैमल्स बैक रोड के मुहाने पर स्थित पहले एशिया और अब भारत का सबसे बड़ा ऐतिहासिक वुडन स्केंटिंग रिंक द रिंक धूं-धूंकर जल गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे आग लगी। फरहाल, कुडी और आसपास के लोगों ने धुंआ और आग की लपटें उठती देख लोगों को जगाया। तब तक रिंक का स्टाफ गहरी नींद में सो रखा था। रविवार सुबह आंख खुलते ही रिंक हॉल जलकर राख हो चुका था।
शॉर्ट सर्किट से हुआ बड़ा हादसा
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसमें पूरा स्केटिंग फ्लोर सहित होटल के कमरों में आग इतनी तेजी से फैली की इस बीच संभलने का मौका भी नहीं मिला। क्योंकि जिस फ्लोर और होटल में तेजी से आग फैली वह लकड़ी का बना था। जिसकी रिपेयर का कार्य चल रहा था। इस बीच लाखों का नुकसान तो हुआ पर गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ।