प्रदेश के दो लाख से ज्यादा युवाओं को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा। वन मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही वन क्षेत्र के अंदर इको टूरिज्म जोन खोलेगी, जिसके जरिए वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
दो लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि इको टूरिज्म के जरिए प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा युवाओं को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा।
उत्तरकाशी जिले के अगोड़ा गावं में आयोजित गणेश महोत्सव में वन मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही वन क्षेत्र के अंदर इको टूरिज्म जोन खोलेगी, जिसके जरिए वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
रोजगार से होने वाली कमाई का 90% स्थानीय लोगों को मिलेगा
इससे होने वाली कमाई का 90 प्रतिशत हिस्सा स्थानीय लोगों को मिलेगा जबकि 10 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार को जाएगा।
इस दौरान वन मंत्री उनियाल ने जिले की संगम चट्टी से सेकू-मांजी मार्ग निर्माण के लिए पचास लाख रुपए देने की घोषणा भी की।