Uttarakhand News सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 4% आरक्षण का शासनादेश जारी
उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ी इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य के सभी खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त होगा। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण और आउट ऑफ टर्न जॉब लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
•••••••••••••••••••••••
सहायक अध्यापकों की भर्ती कॉउंसलिंग एक ही दिन
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में होने वाले सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सभी जिलों में एक ही दिन काउंसलिंग कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने देहरादून में आयोजित विभागीय बैठक में सहायक अध्यापक एलटी के लिए होने वाली भर्ती की भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि एक अभ्यर्थी दो जगह से आवेदन न कर सके इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में एक ही दिन काउंसलिंग कराई जाए। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
•••••••••••••••••••••••
प्रवेश 14 जून तक के लिए बढ़ा
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तराखंड शासन के समर्थ पोर्टल के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा कर पंजीकरण कर सकते हैं।
•••••••••••••••••
••••••••