कई दिनों से नदी में डेरा जमाए हुए मगरमच्छ को आखिरकार पकड़ लिया गया। अब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
वन विभाग को सौंपा मगरमच्छ
देहरादून में डोईवाला सोंग नदी में कई दिनों से डेरा जमाकर रह रहे मगरमच्छ को सर्प मित्र भारत भूषण पेले और स्थानीय युवकों ने देर रात 8 बजे पकड़ लिया। इस बीच सभी लोग भारत भूषण पेले को मगरमच्छ को पकड़ने पर धन्यवाद दे रहे हैं क्योंकि लच्छी वाला वन विभाग की एक्सपर्ट टीम की नाकामी के बाद स्थानीय लोगों में डर और भय का माहौल था जिसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए इस मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग को सौंप दिया।
लोगों ने ली राहत की सांस
बता दें कि कई दिनों से मगरमच्छ नदी में डेरा जमाए हुए था और लोग उसे देखने के लिए नदी किनारे भीड़ जमा हो रही थी इस बीच मगरमच्छ के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।