सरकार की पीएम-श्री योजना के तहत दूसरे चरण के लिए विद्यालयों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अधिक से अधिक स्कूलों को इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिये
शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने राज्य के अधिक से अधिक स्कूलों को इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को पीएम-श्री पोर्टल पर आवेदन कर विद्यालयों की पूरी जानकारी अपलोड करने को कहा है।
21 अगस्त तक करें आवेदन
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पीएम-श्री योजना के तहत द्वितीय चरण में विद्यालयों के चयन की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिये 21 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा 5 सितम्बर तक राज्य स्तर पर सत्यापन और चयन का काम पूरा होने के बाद 15 सितम्बर तक केंद्र सरकार चयनित विद्यालयों की सूची जारी करेगी।