उत्तराखंड पुलिस महकमे से जुड़ी दु:खद खबर सामने आई है। भीषण सड़क हादसे में एसआई पुष्पेंद्र सिंह का निधन हो गया । जिसके बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है ।
नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला के समीप हुआ भीषण हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई पुष्पेंद्र सिंह पौड़ी गढ़वाल में तैनात थे। वह अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर जा रहे थे तभी हरिद्वार नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला के समीप उनकी बुलेट का भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जहां उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी केहडा, लक्सर की मौत हो गई, जबकि घायल अमित पुत्र विजेंद्र निवासी ढाढेकी अकबरपुर, मंगलौर, हरिद्वार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।