अगले दो दिनों में मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वालों क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं बर्फबारी के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है।
मैदानीं हिस्सों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली ज़िले के अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के मैदानी हिस्सों में इस अवधि के दौरान मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
कोहरे से आवाजाही में आ रही दिक्कतें
इस बीच, राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज मौसम आमतौर पर साफ बना हुआ है। हालांकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कईं हिस्सों में आज घना कोहरा छाया हुआ है, इसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कड़ाके की ठंड से होगा नव वर्ष का स्वागत
वहीं पहाड़ों में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। अगले दो-तीन दिन में मौसम का मिजाज बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से नव वर्ष की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने के आसार है।