उत्तराखंड: सिल्कीयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी, पीएम कर रहे हरसंभव मदद

उत्तरकाशी सिल्कीयारा सुरंग दुर्घटना के बाद जारी बचाव कार्य पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया, “इस समय एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना के इंजीनियर, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, बीआरओ और भारत सरकार की अन्य तकनीकी एजेंसियां ​​वहां काम कर रही हैं। वहां 10 दिन में अलग अलग चुनौतियां सामने आई हैं। 3-4 अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ भी साइट पर आए हैं…वहां पर्याप्त जगह है अंदर जहां मजदूर फंसे हुए हैं वहां राशन, दवा और अन्य जरूरी चीजें कंप्रेसर के जरिए उस जगह पहुंचाई जा रही हैं जहां मजदूर फंसे हैं…”

राहत महसूस

उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है। उसका नाम विश्वजीत कुमार है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है। वहां सभी लोग ठीक हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा। अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था। हमें बहुत राहत महसूस हो रही है।”

सभी एजेंसियां, इंजीनियर, टेक्नीशियन और विशेषज्ञ इस काम में लगे हुए

वहीं उत्तरकाशी में बचाव अभियान पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सभी एजेंसियां, इंजीनियर, टेक्नीशियन और विशेषज्ञ इस काम में लगे हुए हैं। इनकी मेहनत से 6 इंच की पाइप सुरंग के अंदर पहुंच गई है और उससे अब सभी प्रकार की खाद्य साम्रगी अंदर पहुंच पाएगी। निश्चित रूप से ये हम सबको प्रोत्साहित करने वाली है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा हो और हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर आएं। पीएम रोज उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और हमें हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं। मैंने आज पीएम को सारी जानकारी दी..”
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, ” पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।”

hhttps://ankahismritiyan.com/uttarkashi-silkyara-tunnel-labours-will-be-rescue-safely-says-cm-dhami/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *