UCC को लेकर विशेष सत्र आज, विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू
उत्तराखण्ड में राज्य विधानसभा का चार दिन का विशेष सत्र आज देहरादून में शुरू होगा। इस सत्र के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा सत्र को देखते हुए विधानसभा परिसर के आस-पास तीन सौ मीटर की परिधि में धारा-144 लागू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने UCC के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया। अनुमोदन के बाद सरकार आज से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में समान नागरिक संहिता विधेयक रखेगी और इस पर चर्चा होगी।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने सभी पार्टी के नेताओं से सत्र को सुचारू और सद्भावपूर्ण माहौल में संचालित करने में सहयोग की अपील की है। इस सत्र में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी जिसमें समान नागरिक संहिता – यूसीसी भी शामिल है। समान नागरिक संहिता का प्रारूप कल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत किया गया।