सरकार ने स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत उत्तराखंड को 3 करोड़ 17 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह जानकारी देते हुए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस धनराशि से प्रदेश के आकांक्षी जिलों हरिद्वार और उधमसिंह नगर के विभिन्न स्कूलों में शौचालयों का निर्माण व पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता के दृष्टिगत राज्य सरकार विभन्न पहुलाओं पर काम कर रही
उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता के दृष्टिगत राज्य सरकार विभन्न पहुलाओं पर काम रही है। जिसमें सभी सरकारी विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में बालकों और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही स्कूलों में पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा।