गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाडी से मलवा/ बोल्डर आने पर 03 वाहनों में सवार 30 लोग मलबे की चपेट में आ गए। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं 04 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी जिनके शवों का रेस्क्यू किया जा रहा है ।
इंदौर के रहने वाले थे यात्री
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे।देर रात गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया। मलबे में तीन वाहन दब गए। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। अभी तक सात घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
गंगनानी के बीच 20 किमी के क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे पर सात स्थानों पर भूस्खलन
मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम पर भी मौके पर पहुंची। बीआरओ के अधिकारी मेजर वीएस वीनू ने बताया की भटवाड़ी से गंगनानी के बीच 20 किमी के क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे पर सात स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। जिसे पूरी रात तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया।