उत्तराखंड के खटीमा में बाघ ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया । इस घटना के बाद से गांव में बाघ की भारी दहशत बनी हुई है। सभी ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा की मांग की गई है।
बाघ ने महिला पर किया हमला
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है । अब दु:खद खबर खटीमा से सामने आई है। यहां बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला शौच के लिए गई हुई थी। जहां बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। इसके बाद बाघ महिला को खींचकर जंगलों में ले गया और शव के सामने बैठा रहा। इसके बाद जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस और वन विभाग में इसकी सूचना दी ।

सतपुड़ा से सटे जंगल में बाघ ने महिला पर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला उपवन प्रभाग के सतपुड़ा गांव से सटे जंगल में शौच के लिए गई थी। जहां बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल के अंदर तक ले गया। ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी जब जंगल में गए तो उन्होंने देखा कि बाघ महिला के शव के साथ बैठा है। इसके बाद कई बार हवा में फायर किए तब बड़ी मुश्किल से महिला के शव को बरामद किया गया।
बाघ की दहशत से जंगल ना जाने की चेतावनी
वहीं मामले को लेकर एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि बुधवार तड़के सुरई रेंज के सतपुड़ा ग्राम में बाघ के द्वारा एक महिला को अपना शिकार बनाया है। विभाग ने तत्काल अपनी टीम को मौके पर रवाना किया गया। जहां काफी संघर्ष के बाद महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों में दहशत
वहीं बाघ के महिला पर हमला किए जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है।