उत्तराखण्ड: समूह ग की 12 परीक्षाएं वापस UKSSSC आयोजित करेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद लोक सेवा आयोग UKPSC से समूह ग की 12 परीक्षाएं वापस लेकर यूकेएसएसएससी UKSSSC को सौंप दी गई है। इन परीक्षाओं का संचालन अब यूकेएसएसएससी करेगा।
बता दें कि उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC की विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद कई परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराए जाने का फैसला लिया गया था। समूह ग की परीक्षाएं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से करवाई जाती हैं, लेकिन पेपर लीक के कई मामले सामने आने के बाद तय परीक्षाओं को यूकेपीएससी के जरिए कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इस मामले में 12 पदों की परीक्षाओं को फिर यूकेएसएसएससी को वापस लौटा दिया गया है।

समूह ग के जिन पदों को लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर किया गया है, उसमें पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक लेखाकार, अनुदेशक, स्केलर, वैयक्तिक सहायक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरभाष पुलिस, वाहन चालक, कनिष्ठ सहायक, वन आरक्षी और बंदी रक्षक के पद शामिल हैं। इन परीक्षाओं को अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करवाएगा।