Uttarakhand weather update: बरसेंगे बादल झूम झूम के, अलर्ट ज़ारी
उत्तराखंड में भले ही अभी मानसून पहुंचने में दो दिन का समय बाकी है। लेकिन आज (बुधवार) प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
अनेक स्थानों पर बिजली चमकने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
इन जिलों के कुछ स्थानों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ दो से तीन दौर की तीव्र बौछार की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
Uttarakhand weather update :27-28 जून को दस्तक देगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 27 से 28 जून के बीच मानसून के दस्तक की संभावना है।
उन्होंने बताया 28 जून को मानसून राज्य के सभी जनपदों को कवर कर लेगा। वहीं 28 से 30 जून तक उत्तराखंड में अलग- अलग स्थानों पर हल्की से माध्यम के साथ कहीं कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के पहाड़ से लेकर मैदान तक मंगलवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। विज्ञान केंद्र के मुताबिक नैनीताल के ज्योलिकोट में सर्वाधिक 38mm वर्षा रिकार्ड की गई वहीं चौखुटिया में 25 mm वर्षा रिकॉर्ड हुई।
इसके अलावा हल्द्वानी, मुक्तेश्वर, लोहाघाट, देवाल, देहरादून, यमकेश्वर, डीडीहाट समेत कुमाऊं और गढ़वाल के तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को देहरादून सहित तमाम इलाकों में तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक रहा, जो 38 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया वहीं आज बुधवार को देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
- प्रियंका तिवारी के लोकगीतों व देश भक्ति गीतों से सोशल मीडिया पर मचा धमाल
- Daily Horoscope: 22 December राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन
- डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से रखी गईं 150 नर्सों की जाएगी नौकरी
- 15 सेकेंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, कड़ाके की ठंड में मची अफरा तफरी
- Daily horoscope: 21 दिसंबर राशिफल, जाने आज का भाग्यफल