मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की चेतावनी को लेकर शासन प्रशासन सतर्क है।
अब तक 30 लोगों की मृत्यु
राज्य में अतिवृष्टि से 15 जून से लेकर अब तक 30 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। साथ ही बारिश और भूस्खलन से पद्रेश में ऋषिकेश-यमुनोत्री, गंगोत्री और बदरीनाथ राजमार्ग और 03 बार्डर सहित कुल 188 सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।
राजमार्गों का खुलना बंद जारी
चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का खुलना और बंद होना जारी है। पिथौरागढ़ में बीआरओ 3 अवरूद्ध बार्डर मार्गों को खोलने की कार्रवाई में जुटी हुई है।