केदारनाथ पुनःनिर्माण कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के लिये चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी। इसके लिये चिनूक हेलिकॉप्टर ने आज केदारनाथ में सफल ट्रायल लैंडिंग की। कल से केदारनाथ धाम में चिनूक हेलीकॉप्टर पुननिर्माण सामग्री पहुंचाने का काम करेगा।
गौरतलब हो कि चिनूक हेलीकॉप्टर ने पिछले साल शीतकाल में भी केदारनाथ में निर्माण सामग्री पहुंचाई थी। मानसून की रफ्तार थमने के साथ ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने जोर पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ के तहत केदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुननिर्माण कार्य तेजी से अग्रसर हो रहा है। साल 2023 तक दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।