महिला एवं बाल विकास रेखा आर्या ने देहरादून स्थित विज्ञान धाम यूकॉस्ट पहुंचकर चिल्ड्रेन क्रिएटिविटी फेस्टिवल में 12 राज्यों के बाल प्रतिभागियों के सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन की शुरूआत 14 जून से हुई थी जिसका कल समापन हुआ है।
समाज में फैली विभिन्न कुप्रथाओं को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न जागरूकतापूर्ण प्रस्तुतियां और समाज में फैली विभिन्न कुप्रथाओं को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न क्रिएटिव प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों के साथ बातचीत की और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में उनसे जाना। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के आयोजन बच्चों को सशक्त बनाने और उनकी क्षमता का बेहतर तरीके से निर्माण करने के लिए सकारात्मक प्रयास है।