उत्तराखंड में जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।इसी क्रम में अल्मोड़ा बागेश्वर नैनीताल में एक से बारह तक की कक्षाओं में और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09.07.2023 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनाँक 09.07.2023 से दिनांक 13.07.2023 को जनपद अन्तर्गत ऑरेन्ज अलर्ट / रेड अलर्ट के दृष्टिगत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी / कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। तदक्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनाँक 10.07.2023 से दिनांक 12.07.2023 तक जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 10.07.2023 से दिनाँक 12.072023 तक जनपद बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों / कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें।विचनल की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।