भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की दो खिलाड़ियों नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट का चयन

देहरादून। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रही टी-20 और वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम में उत्तराखंड टीम की दो खिलाड़ियों नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट का चयन हुआ है। श्रृंखला की शुरुआत T-20 मैचों से होगी, जो 15 दिसंबर से नवी मुंबई में होंगे। इसके बाद टीमें क्रमशः 22, 24 और 27 दिसंबर को वडोदरा में वनडे खेलेंगी। विकेटकीपर बैटर नंदिनी कश्यप उत्तराखंड में देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रहती हैं। वह उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य हैं। वह दाएं हाथ की आक्रामक प्रारंभिक बैटर हैं।हाल में महिला सीनियर वूमेंस टी 20 चैलेंजर्स ट्रॉफी में उन्होंने उत्तराखंड के लिए सबसे अधिक 7 पारियों में 247 रन बनाए थे, जिसमें पांडिचेरी के खिलाफ उनकी 117 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर थीं। इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह वुमन ऑफ द सीरीज चुनी गई थीं।इसके अलावा नंदिनी ने इस साल सितंबर में देहरादून में हुई महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी मानसी जोशी की अगुवाई वाली मसूरी थंडर्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।वह इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की अंडर-19 टीम की सदस्य रह चुकी हैं। पूर्व में वह भारतीय अंडर-19 टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेल चुकी हैं। नंदनी कश्यप ने क्रिकेट की बारीकियां देहरादून में कोच रवि नेगी से सीखी हैं। हरफनमौला राघवी आस्ट्रेलिया में मचा चुकी हैं धमाल, ठोक चुकी डबल सेंचुरी दूसरी तरफ, हरफनमौला राघवी बिष्ट अगस्त में भारतीय महिला ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थीं।। राघवी ने वहां तीन हाफ सेंचुरी लगाकर अपना लोहा मनवाया। इंडिया ए की ओर से खेले गए तीन वनडे मैच में राघवी बिष्ट ने तीन लगातार अर्धशतक बनाए जो कि क्रमशः 82, 70 और 53 है। राघवी ने टीम की ओर से हर बार सर्वाधिक रन बनाए हैं।इसके अलावा उन्होंने नवंबर में सीनियर महिला टी 20 चैलेंजर्स ट्रॉफी के फाइनल में 51 गेंदों में 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाया था।वह अच्छी स्पिन गेंदबाज भी हैं। राघवी मूल रूप से उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना विकासखंड के चंगोरा गांव की हैं। उनकी मां पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम बिष्ट हैं। राघवी देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पिता आनंद सिंह बिष्ट जापान में होटल व्यवसाई हैं।राघवी करीब दो साल पहले राष्ट्रीय स्तर पर तब चर्चा में आईं जब घरेलू प्रथम श्रेणी वन डे मैच में उन्होंने दोहरा शतक बनाया था। क्रिकेट जगत में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तरह राघवी पुल शॉट बेहतर खेलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *