उत्तरायणी कौथिग 2024: पर्वतीय महापरिषद की ओर से खेल प्रतियोगिताओं का आगाज, विभिन्न आयु वर्ग में खेले गए बैडमिंटन सिंगल व डबल्स मैच

पर्वतीय महापरिषद, के तत्वावधान में आज दिनांक-05 जनवरी 2024 को उत्तरायणी कौथिग-2024 के अवसर पर बैडमिंटन टूर्नामेण्ट प्रतियोगिता का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर में किया गया।

शीर्ष पदाधिकारियों ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

टूर्नामेण्ट का उद्घाटन पर्वतीय महापरिषद के शीर्ष पदाधिकारियों मुख्य संयोजक टी0एस0 मनराल, संयोजक-के0एन0 चंदोला, अध्यक्ष, गणेष चन्द्र जोषी, महासचिव-महेन्द्र सिंह रावत, संरक्षक- प्रो0 आर0सी0 पन्त, एन0 के0 उपाध्याय, सलाहकार लाबीर सिंह बिष्ट ने किया।

विभिन्न आयु वर्ग में खेले गए सिंगल व डबल्स मैच

खेल प्रभारी शंकर पाण्डेय ने बताया कि आज उद्घाटन सत्र में हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग में सिंगल व डबल्स में मैच खेले गए जिसमें 10 से 20 आयु में 08 बच्चों ने भाग लिया, 20 से 35 आयु वर्ग में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया, 35 से 50 आयु वर्ग में 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया, 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग में 12 लोगों ने भाग लिया एवं 60 से अधिक आयु वर्ग में 16 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सह-प्रभारी बसंत भट्ट, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, गोविन्द सिंह बोरा, सलाहकार पी0सी0 पन्त, सलाहकार हरीश काण्डपाल, मोहन सिंह बिष्ट मोना, पुष्कर सिंह नयाल, त्रिभुवन बोरा, दयाल सिंह, महेन्द्र पन्त, ज्ञान पन्त, के0सी0 पन्त, वीरेन्द्र सिंह , जितेंद्र उपाध्याय, भुवन पांडेय, मुकेश जोशी सहित अनेक लोगों ने खेलों के संचालन में सहयोग किया।

खिलाड़ियों, कार्यकर्ताओं और आयोजकों में दिखा अपार उत्साह

बैडमिण्टन में विभिन्न आयु वर्ग में अनेक टीमों ने भाग लिया तथा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन करते हुए मैच जीतने के भरसक प्रयत्न किए। कार्यकर्ताओं, आयोजकों एवं खिलाड़ियों ने अत्यंत उत्साह के साथ टूर्नामेण्ट में भाग लिया।

कल इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिण्टन टूर्नामेण्टः-मेंमें दिनांक-06 जनवरी, 2024 को, समयः-सायंकाल-04ः00 बजे से, विभिन्न आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं प्रतिभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *