उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस पर दर्शक सुप्रसिद्व लोक गायकों के गाने में झूमने को हुए मजबूर

झोड़ा नृत्य में उजागर हुई पलायन की ज्वलंत समस्या

पर्वतीय महापरिषद ,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिक -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।

पारम्परिक वेशभूषा में झोड़ा प्रस्तुत किया

कौथिक के पंचम दिवस पर प्रथम स़त्र में 6 झोड़ा दलों की विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं की पारम्परिक वेशभूषा में झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें आरडीएसओ कालोनी – के डी पाण्डेय ,सरोजनी नगर -मन्जू नेगी, एल डी ए कालोनी – वीना रावत,रामलीला समिति तेलीबाग, -राजेन्द्र बिष्ट, रामलीला समिति-2 तेलीबाग, -दीपा ऐरी, मायापुरी कल्याणपुर – सोनिया बिष्ट , पी जी आई – परम सिंह बिष्ट के निर्देशन में झोड़ा प्रस्तुत किया।

पलायन की ज्वलन्त समस्यायों के विषय पर झोड़ा प्रस्तुत किया

एलडीए कॉलोनी के कलाकरों ने झोड़े के बोल – आहा उत्तराखण्ड मात्र भूमि तेरी जै जय कारा , वर्तमान में पलायन की ज्वलन्त समस्यायों के विषय पर झोड़ा प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता की शुरूआत विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्तुत किये गये -जिसमें इन्द्रानगर विस्तार दीपा पाण्डेय, पीजीआई – सृष्टि नौटियाल के निर्देशन में अल्मोड़ा बजार पर नृत्य किया गया ।

वहीं पर्वतीय महा परिषद के उपाध्यक्ष (सांस्कृतिक प्रभारी) महेंद्र पंत ने कुमाऊनी रैप सॉन्ग सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कौथिक में लोग कर रहे जमकर खरीदारी

कौथिक स्थल स्थल पर धूप खिलने के बाद बच्चों के स्कूल की छुट्टियों के वजह से कौथिग में दर्शकों की काफी भीड़ रही। लोगो ने काफी खरीदारी भी की। इसी के साथ कौथिक में ई-स्कूटरों , बैटरी बाइकें दो पहिया व चार पहिया वाहन भी डिस्काउट रेट पर उपलब्ध है। चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर बी एस नेगी के देखरेख में मेडिकल कैम्प भी लगा है। जिसमें लोग डॉक्टर से परामर्श के साथ साथ शुगर की जांच, ब्लड प्रेसर जांच आदि की सेवायें ले रहे हैं।

दर्शक झूमने पर हुए मजबूर

सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक जगदीश काण्डपाल रानीखेत व रंजीत दफोटी अल्मोड़ा ने शानदार एकल प्रस्तुति दी जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये।

पुष्कर मेहर के दल द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति

उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग से आये पुष्कर मेहर के दल द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। जिसमे वन्दना – ओ नंदा सुनन्दा तू दैण है जाय। जिसमें गायक कलाकार पुष्कर सिंह मेहर, नृत्य कलाकार अमर,नवीन,ललित, ललित मोहन,योगेष, श्रुति, तारा,रजनी, कमला चिलकोटी,व रितु पन्यारी थे। इसके अलावा कलाकारों ने वो बिजुली झम समेत अन्य गाने पर भी सुन्दर नृय प्रस्तुत किया।

बढ़ चढ़ कर, कर रहे सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन

इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुमन सिंह रावत ,अध्यक्ष गंगा भट्ट, महासचिव सुमन मनराल की पूरी टीम व युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहन सिंह बिष्ट मोना , अध्यक्ष पुष्कर सिंह नयाल की पूरी टीम का काफी सहयोग मिल रहा है, सभी बढ़ चढ़ कर अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम …

सचिव/मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह गड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 19.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुष्कर मेहर के दल की शानदार प्रस्तुतियां होगी। साथ ही स्थानीय कलाकरो के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *