श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ
भारत की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा दिनांक 10, 11 व 15 अगस्त 2024 को टेबल टेनिस,शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
153 प्रतिभागियों द्वारा लिया जा रहा भाग
इस अवसर पर दिनांक 10 अगस्त 2024 को रामलीला समिति के हाल में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्वतीय महा परिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी एवं क्षेत्रीय पार्षद नूपुर शंकधर द्वारा किया गया किया गया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 153 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।
टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं के परिणाम
कल आयोजित टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे। 18 से 39 आयु वर्ग में पहला सेमीफाइनल यश एवं प्रज्ञा के बीच में खेला गया जिसमें यश 13 -11 10- 8 9 -11 वह 7-11 से विजय रहे। दूसरा सेमीफाइनल आकाश सिंह और मोहन सिंह के बीच खेला गया जिसमें मोहक सिंह ने 11- 5 7- 11 11- 9 वह 11-2 से बढ़त बनाकर विजय रहे । 40 से 59 आयु वर्ग में डॉक्टर फैजान ने बृजेंद्र को 11 -6 11-5 वह 11-5 से हरा दिया तथा दूसरे सेमीफाइनल में रोहिताक्ष जलपांगी ने मधुप सिंह को 11 -9 11-5 व 11-0 से हरा दिया।
60 वर्षीय अधिक आयु वर्ग..
60 वर्षीय अधिक आयु वर्ग में दीपक सिंह ने प्रदीप उप्रेती को 11 8 11 4 व 11-1 से हरा दिया और एक अन्य मैच एम एन खरे ने डॉक्टर बी के सिंह को 15-13 5-11 9-11 वी 8-11 से हरा दिया। टेबल टेनिस के युगल मैच में मोहक सिंह और राहुल सिंह की जोड़ी ने मनोज कुमार एवं सर्वेश परिहार को 12 -14 11 -9 वह 5-11 से हरा दिया तथा अन्य मैच में डॉक्टर फैजान और रोहितक्ष जलपांगी की जोड़ी ने मधुप सिंह व सौरिन दास की जोड़ी को 11-7 12 -10 व 11 -8 से हराया।
निर्णायक मंडल
निर्णायक की भूमिका में विशेष रूप से सर्वजीत सिंह बोरा, बसंत वल्लभ भट्ट, ललित सिन्हा, नरेश कुमार,देवेंद्र मिश्रा दीपक पांडे दीनू , संजय पांडे रहे।।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष विनोद पन्त, महासचिव हेम पंत, रामलीला निर्देश महेंद्र पन्त, कोषाध्यक्ष नीरद लोहानी, उपाध्यक्ष कुणाल पन्त, अनिल जोशी विजेंद्र मेहता हरीश लोहुमी, तारा दत्त जोशी, बलवंत देवणी , भुवन चंद्र तिवारी, दिपेश पांडे, पर्वतीय महापरिषद के उपाध्यक्ष के एन पांडेय, पर्वतीय महा परिषद के महामंत्री महेंद्र सिंह रावत सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज आयोजित होंगी कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं
दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को श्री रामलीला समिति महानगर के हाल में टेबल टेनिस की फाइनल प्रतियोगिता के साथ साथ कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं भी होगी।