महिला के गले से सोने की चेन की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
महिला के गले से सोने की चेन की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
दिनांक 21/04/2024 को कोतवाली क्षेत्र पूर्वी पोखरखाली निवासी जानकी बिष्ट द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 19/04/2024 को एडम्स स्कूल के नीचे चीनाखान को जाने वाले रास्ते पर 01 अज्ञात व्यक्ति झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया ।जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।
एसओजी अल्मोड़ा की टीम का किया गया गठन
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा/ एसओजी प्रभारी को मामले का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व एसओजी अल्मोड़ा की टीम का गठन किया गया।
अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया,जिसमें अभियुक्त की पहचान की जा चुकी थी,अभियुक्त शातिर किस्म का था,गिरफ्तारी से बचने के लिये वह फोन आदि का प्रयोग भी नही कर रहा था।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई,लेकिन पकड़ में नही आ रहा था।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से आज दिनांक 22/05/2024 को अभियुक्त रितिक बिष्ट उर्फ गोलू को चीनाखान जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1.रितिक बिष्ट उर्फ गोलू उम्र लगभग-24 वर्ष पुत्र रमेश सिंह बिष्ट निवासी तल्ला दन्या, धारानौला अल्मोड़ा
आपराधिक इतिहास–
1. 34/2024 धारा –392/411 भा0द0वि0 कोतवाली अल्मोड़ा
2. 24/2022 धारा –457/380/411 भा0द0वि0 कोतवाली अल्मोड़ा
3. 05/2020 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली अल्मोड़ा
बरामदगी–
01 सोने की मंगलसूत्र
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उपनिरीक्षक रमेश सिंह नेगी, प्रभारी चौकी एनटीडी कोतवाली अल्मोड़ा
2.कानि0 सूरज प्रकाश,चौकी एनटीडी,कोतवाली अल्मोड़ा
3.कानि0 मो0 यामीन, एसओजी अल्मोड़ा।