मलेशिया में पहली दिसंबर से भारतीय नागरिकों को मिलेगी बिना वीजा की एंट्री
मलेशिया में इस वर्ष पहली दिसंबर से देश में आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। अब मलेशिया में भारतीय नागरिक 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं।
भारत के साथ साथ चीन के नागरिकों को मिल रही वीजा मुक्त एंट्री
प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कल पुत्राजय में पीपुल्स जस्टिस पार्टी की वार्षिक बैठक में यह घोषणा की। भारत के साथ साथ चीन के नागरिकों को भी पहली दिसंबर से मलेशिया में वीजा मुक्त प्रवेश करने की अनुमति होगी। मलेशिया ने आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की दृष्टि से अतिरिक्त पर्यटकों के आगमन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। पीएम अनवर ने पिछले महीने पर्यटकों और निवेशकों के मलेशिया आने को प्रोत्साहन देने के लिए वीजा सुविधाओं में सुधार की घोषणा की थी ।